नई दिल्ली। दूसरे धर्मों की आलोचना करने वाले विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने मदीना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सफाई पेश की। जाकिर ने आतंकवादी हमलों की निंदा तो की, लेकिन परोक्ष रूप से आत्मघाती हमलों को जायज भी ठहराया।
आत्मघाती हमले जायज : जाकिर ने कहा कि बेकसूर लोगों पर हमले इस्लाम में हराम हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध में आत्मघाती हमले जायज हैं। युद्ध से उनका क्या तात्पर्य है, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है क्योंकि आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठन भी अपने हमलों को जेहाद (धर्मयुद्ध) का नाम देते हैं। यदि उनका आशय जेहाद से है तो कहीं न कहीं वे आतंकवादी हमलों का समर्थन ही कर रहे हैं।