नई दिल्ली। एक दक्षिण अफ्रीकी महिला को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ देश से तस्करी कर बाहर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है। वह बुधवार को अदीस अबाबा के जरिए जोहानसबर्ग की उड़ान पकड़ने के लिए इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
सीमा शुल्क के आयुक्त (आयात एवं सामान्य) राजीव टंडन ने बताया कि उसकी सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच की तो पाया गया कि उसके सामान में 22.235 किलोग्राम मेथाक्वालोन है।
मेथाक्वालोन चिकित्सा उद्देश्यों से प्रयुक्त की जाने वाली दवा है। बहरहाल, इसका उपयोग पार्टी ड्रग के रूप में किया जाता है।
टंडन ने बताया कि काला बाजार में मेथाक्वालोन के 1 किलोग्राम वजन का मूल्य 80 लाख रुपए है। बरामद किए गए मादक पदार्थ का मूल्य 17.79 करोड़ रुपए है। (भाषा)