अमिताभ हैं सबसे ज्यादा ‘नैट सेवी’

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010 (12:28 IST)
FILE
ब्लॉग और ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स के बाद बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक सर्वेक्षण में ऐसे लोगों की सूची में सबसे ऊपर रखा है, जो लोगों से जुड़ने के लिए इंटरनेट का काफी उपयोग करते है और कंप्यूटर की भाषा में कहें तो खासे ‘नैट सेवी’ हैं।

अमिताभ ने इस बारे में ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि फिल्म अखबार ‘स्क्रीन’ ने नैट सेवी लोगों पर एक सर्वेक्षण किया और इसके उन्होंने बड़े चौंका देने वाले परिणाम दिए हैं।

अमिताभ के मुताबिक सर्वेक्षण में आपके इस दोस्त को पूरी युवा ब्रिगेड से प्रतिस्पर्धा करते हुए इस उम्र में भी सबसे ज्यादा नैट सेवी घोषित किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें