काठमांडू। अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को चुनाव में मिली सफलता नेपाली मीडिया में भी सुखिर्यों में रही।
काठमांडो पोस्ट, रिपब्लिका और गोरखापात्रा अखबारों सहित नेपाल के बड़े अखबारों ने केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को व्यापक कवरेज दी है।
काठमांडो पोस्ट ने शीर्षक बनाया है कि 'भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियन ने संभाली दिल्ली की कमान'। साथ केजरीवाल की तस्वीर भी छापी है।
सरकार संचालित गोरखापत्र ने भी मुख पृष्ठ पर केजरीवाल की तस्वीर छापी है और शीषर्क बनाया, ‘केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली’।
सर्वाधिक प्रसार वाले कांतिपुर अखबार ने शीषर्क बनाया है ‘दिल्ली में आम आदमी का उभरना’।
पिछले नौ साल से जेल में बंद राकेश ने बताया कि पिता के गुजर जाने पर उसने आत्महत्या करने की ठान ली थी लेकिन यह कोर्स करने के बाद उसका दिगाम अब स्वतंत्र है और वह अच्छा महसूस कर रहा है। (भाषा)