Farmers Mahapanchayat on September 15: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में किसान भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। चुनाव से ठीक पहले 15 सितंबर को हरियाणा के उचाना कलां में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वे किसी पार्टी के समर्थन में वोटों की अपील नहीं करेंगे।
भाजपा को साफ करने का करेंगे काम : हाल ही में कोहाड़ ने एक्स पर पोस्ट में कहा था- MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के संभल में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों किसानों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में आंदोलन को तेज करेंगे एवं 15 सितंबर को बड़ी संख्या में हरियाणा के उचाना कलां की नई अनाज मंडी में आयोजित राष्ट्रीय किसान महापंचायत में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा से भाजपा को साफ करने का काम करेंगे। कोहाड़ ने कहा कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों में शहीद हुए किसानों का बदला वोट की चोट से होगा। ALSO READ: Shambhu Border: सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की शिकायतों के सौहार्दपूर्ण निवारण के लिए गठित की समिति
फोगाट के लिए वोट की अपील नहीं : उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे तब तक भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर की गई ज्यादतियों के बारे में देशवासियों को बताते रहेंगे ताकि सत्ता में बैठे निरंकुश लोगों का असल चेहरा देश के सामने आ सके। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राजनीति में एंट्री को लेकर कोहाड़ ने कहा कि दोनों ने ही हमारे आंदोलन को काफी सहयोग किया है, उसे हम भूल नहीं सकते। लेकिन, हम उनके लिए वोट की अपील नहीं करेंगे। क्योंकि हमारा संगठन गैर राजनीतिक है। ALSO READ: कंगना के बयान पर बवाल, किसान नाराज, कांग्रेस ने कहा- पार्टी से निकालो
कोहाड़ ने विनेश फोगाट को लेकर भी कहा था कि कुछ मंदबुद्धि व्यक्ति बहन विनेश फोगाट के बारे में कह रहे हैं कि उन्होंने मैडल नहीं जीता, फिर भी समाज उन्हें सम्मान क्यों दे रहा है? ऐसे सवाल कर के विनेश को ट्रोल करने की कोशिश वाले लोगों को पहले भारतीय संस्कृति व सभ्यता को समझने की जरूरत है।