केजरीवाल कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री राखी बिड़ला

शनिवार, 28 दिसंबर 2013 (17:40 IST)
TWITTER
नई दिल्ली। जिस उम्र में अधिकतर युवा अपने करियर की जद्दोजहद में लगे रहते हैं, उसमें 26 साल की राखी बिड़ला न केवल अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल की सबसे युवा मंत्री बनी हैं बल्कि इस कैबिनेट की इकलौती महिला सदस्य भी हैं।

हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगोलपुरी सीट से शीला दीक्षित सरकार के कद्दावर मंत्री और 4 बार के विधायक राजकुमार चौहान को शिकस्त देकर राखी सुर्खियों में आईं।

'आप' में शामिल होने से पहले वे एक निजी समाचार चैनल में काम कर चुकी हैं। वाल्मीकि समुदाय से ताल्लुक रखने वालीं राखी इस वर्ग के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम भी करती रही हैं।

राखी के बारे में दिलचस्‍प जानकारियां...आगे पढ़ें...


राखी के पिता भूपेंद्र कुमार बिड़ला लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे लेकिन जनलोकपाल के लिए चले आंदोलन के दौरान उन्होंने 2011 में पार्टी छोड़ दी। राखी अपने माता-पिता की 4 बेटियों में सबसे छोटी हैं।

राखी का उपनाम भारत के एक प्रमुख कारोबारी परिवार बिड़ला की याद दिलाता है, जो दरअसल गलती से राखी के नाम के साथ जुड़ गया। कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र तैयार करते समय राखी के अध्यापक ने गलती से उनके वास्तविक उपनाम 'बिड़लान' की जगह 'बिड़ला' लिख दिया।

उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 51,150 रुपए की संपत्ति की घोषणा की है। उनका परिवार पिछली 4 पीढ़ियों से समाजसेवा से जुड़ा रहा। उनके परदादा और फिर उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे।

किस तरह जुड़ीं केजरीवाल के आंदोलन से...आगे पढ़ें...


सामान्य-सी पृष्ठभूमि से आने वाली राखी ने हमेशा बड़े सपने देखे। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जनसंचार में मास्टर की डिग्री प्राप्त की और एक स्थानीय चैनल में संवाददाता बतौर काम करने लगीं।

बतौर पत्रकार ही उन्होंने जनलोकपाल की मुहिम को कवर किया और इंडिया अगेंस्ट करप्शन तथा अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आईं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें