उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिलकुल नहीं है। इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं नहीं जानती कि वह (वित्तमंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है।(भाषा)