नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानीवासियों को रिश्वत नहीं देने और नहीं लेने की शपथ दिलाते हुए आज कहा कि अगर कोई अधिकारी या बाबू घूस मांगे तो उसे मना नहीं करें और सरकार की मदद से उसे पकड़वाएं।
FILE
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आगे से कोई आपका काम कराने के लिए आपसे रिश्वत मांगे तो उसे मना मत करना। उससे सैटिंग कर लेना और हमें फोन कर देना।
उन्होंने कहा कि हम एक-दो दिन में एक फोन नंबर जारी करेंगे जिस पर शिकायत की जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से रिश्वत मांगने वाले को पकड़ा जाएगा। उन्होंने जनता को वैध काम कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिस काम के लिए आपसे घूस मांगी जा रही है, आपके वो काम ‘मैं कराऊंगा।’ भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता को ‘रिश्वत नहीं लेने और नहीं देने’ की शपथ भी दिलाई। (भाषा)