सफेद टी-शर्ट पहने इन छात्रों ने 'नो सीएए', 'नो एनपीआर', और 'नो एनपीसी' का बैनर लिया था। ये छात्र हालांकि भारत की पारी खत्म होने से पहले स्टेडियम से निकल गए।
ये छात्र 'मुंबई अगेन्स्ट सीएए' समूह से जुड़े थे। इस समूह से जुड़े फवाद अहमद ने कहा, 'इसमें 26 कुछ 26 लोग शामिल थे जो विजय मर्चेंट पैवेलियन की तरफ बैठे थे। भारतीय टीम का विकेट जल्दी जल्दी गिरने लगा तब वे खुद ही मैदान से बाहर चले गए।'
एमसीए के एक सदस्य ने कहा, 'किसी भी रंग को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया था, स्टेडियम के अंदर किसी भी प्रकार के पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि यह स्थानीय पुलिस का निर्देश था।'