सड़कों पर नहीं दिखेंगी 1600 ब्लूलाइन

शनिवार, 25 सितम्बर 2010 (23:21 IST)
राजधानी के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रविवार से 1600 ब्लूलाइन बसें सड़कों पर नजर नहीं आएँगी।

इन बसों को उन इलाकों से हटाया जाएगा, जहाँ से कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े खिलाड़ी, अधिकारी और अन्य लोग गुजरेंगे। दिल्ली सरकार ने शहर की छवि को सुधारने के लिए यह कदम उठाया है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि मुसाफिरों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि लगभग इतनी ही लो-फ्लोर बसें उन इलाकों में चलाई जाएँगी, जहाँ से ब्लूलाइन बसों को हटाना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें