महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज की सीडी सौंपी है। इस सीडी में कसाब को जेलकर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए दिखाया गया है।
सरकार ने कसाब की इस याचिका का भी विरोध किया है कि उसे उसके वकीलों के साथ बंद दरवाजे के भीतर बातचीत करने की अनुमति दी जाए। उच्च न्यायालय कसाब को मिली मौत की सजा की पुष्टि पर सुनवाई कर रहा है।
सरकारी वकील उज्जवल निकम ने न्यायमूर्ति रंजना देसाई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को यह सीडी सौंपी। खंडपीठ आज शाम अपने कक्ष में इस सीडी को देखेगी।
खंडपीठ कसाब की अपने वकीलों के साथ बंद कमरे में बातचीत संबंधी याचिका पर कल सुनवाई करेगी। कसाब ने इस याचिका के माध्यम से अनुमति माँगी थी कि इस बातचीत के दौरान सुरक्षाकर्मी उसे देख तो सकें, लेकिन वह वकीलों से क्या बात कर रहा है, उसे सुन न सकें।
निकम ने न्यायाधीशों को बताया कि यह घटना एक सितंबर की है, कसाब कुछ गड़बड़ कर रहा था, जिसके बाद जेलकर्मियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। इस पर कसाब ने जेलकर्मियों के साथ हाथापाई की, जो सीडी में साफ दिख रही है।
उन्होंने कहा कि कसाब प्रशिक्षित कमांडो है और इसलिए वह न केवल खुद को, बल्कि अपने सुरक्षाकर्मियों को भी खतरा पहुँचा सकता है। (भाषा)