शारदेय नवरात्रि का घट स्थापना मुहूर्त

ND
मंगलवार 30 सितंबर से माता की आराधना का महापर्व नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। इस शारदेय नवरात्रि पर नौ दिनों तक माँ की आराधना श्रद्धालु बड़े ही उत्साह से करते हैं। यहाँ घटस्थापना का मुहूर्त लग्न और चौघडि़या दोनों रूपों ‍में दिया जा रहा है।

घट स्थापना मुहूर्त लग्न के अनुसा
सिंह लग्न में
प्रात: 5 बजे से 7.24 बजे तक
धनु लग्न में
दोपहर 11.57 बजे से 2.03 बजे तक
कुंभ लग्न में
अपराह्न 3.50 बजे से शाम 5.20 बजे तक
मेष लग्न में
शाम 6.48 बजे से रात 8.26 बजे तक

नोट : सिंह और कुंभ लग्न में घटस्थापना का मुहूर्त विशेष स्थान रखता है।

घट स्थापना मुहूर्त चौघडि़या के अनुसार
मंगलवार प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाभ
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक अमृत
अपराह्न 3 बजे से 4.30 बजे तक शुभ
नोट : दोपहर 11.48 बजे से 12.15 बजे तक अभिजीत योग है। यह अत्यंत प्रभावी माना गया है।

इति शुभम्

वेबदुनिया पर पढ़ें