वर्ष में 4 नवरात्रियां होती हैं जिसमें से चैत्र माह की नवरात्र को बसंत नवरात्रि कहते हैं। चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी यानी महाष्टमी का पर्व 9 अप्रैल 2022 शनिवार को मनाया जाएगा। आओ जानते हैं हवन और पूजा के सबसे अच्छे शुभ मुहूर्त।
अष्टमी तिथि : अष्ष्टमी तिथि का प्रारंभ 8 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 06 मिनट से हो रहा है और इसका समापन 9 अप्रैल की देर रात 1 बजकर 25 मिनट पर होगा। इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ होगी जो 11 अप्रैल सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन रवि योगरहेगा।
महाष्टमी तिथि के शुभ मुहूर्त (Durga ashtami shubh muhurat) :
1. इस दिन का सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक है।
2. अभिजीत : सुबह 11:35 से दोपहर 12:25 तक।
3. विजय मुहूर्त : दोपहर 02:06 से 02:56 तक।
4. गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:05 से 06:29 तक।
6. सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त : शाम 06:18 से 07:26 तक।