नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो यह 13 काम बिलकुल ना करें

मां दुर्गा के 9 दिवसीय नवरात्रि व्रत संयम और अनुशासन की मांग करते हैं। देवी मां को प्रसन्न करना है तो इन 13 कामों से बचकर रहें। 
1-  व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। 
 
2 - नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। 
 
3- अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं। 
 
4- खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज न खाएं। 
 
5- नौ दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 
 
6- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
 
7- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
 
8 - व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 
 
9- विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।
 
10.फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें। 
 
11.चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें। इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं। 
 
 12. कई लोग भूख मिठाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं यह गलती व्रत के दौरान बिलकुल ना करें। व्यसन से व्रत खंडित होता है। 
 
13. शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें