चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की तिथि से नवरात्रि और नववर्ष का पर्व प्रारंभ हो रहा है। 13 अप्रैल 2021, मंगलवार को मातारानी अश्व पर सवार होकर आ रही हैं। पंचांग के अनुसार कोई तिथि क्षय नहीं होगी। ऐसे में इस बार नवरात्रि के पूरे 9 दिन ही रहेंगे। आइए, जानते हैं कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना पूजन की संक्षिप्त जानकारी।
अब जानिए घटस्थापना की पूजन विधि :
1. नवरात्रि के प्रथम दिन प्रात:काल जल्दी उठें। स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ कपड़े पहनकर पूजा स्थल की भी अच्छे से सफाई करें।
5. इसके बाद फिर मां दुर्गा का आवाहन करें और दीप जलाकर कलश की पूजा करें।
6. माता की विधि-विधान से पूजा करने के बाद दुर्गासप्तशती का पाठ करें या दुर्गा चालीसा पढ़ें।