नवरात्रि में अगर आप जवारे बो रहे हैं तो जान सकते हैं अपना भविष्य

नवरात्रि में बोए जवारे भी बता सकते हैं आपका भविष्य 
 
नवरात्रि का शुभारंभ 10 अक्टूबर से हो रहा है। इन दिनों अगर आप जौ यानी जवारे बोते हैं तो आपको जानकर अचरज होगा कि यह जवारे आपके भविष्य का संकेत भी देते हैं। 
 
अगर अंकुरित जौ का रंग नीचे से आधा पीला और ऊपर से आधा हरा है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके आने वाले साल का आधा समय ठीक नहीं रहेगा लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा। 
 
यदि जौ नीचे से आधा हरा है और ऊपर से आधा पीला तो इसका मतलब यह है कि आपके साल का शुरूआती समय ठीक से बीतेगा लेकिन बाद में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 
 
जौ सफेद या हरे रंग में उग रहा है तो यह अत्यंत शुभ संकेत है। अगर ऐसा है तो मान लीजिए कि आपकी पूजा सफल हो गई है और आने वाले समय में खुशियों के दरवाजे खुल जाएंगे। जौ अगर सूखी और पीली होकर झरने लगे तो यह अशुभ संकेत है। ऐसे में आप मां दुर्गा से अपने कष्टों और परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। नवरात्रि की अंतिम तिथि को नवग्रह के नाम से 108 बार हवन में आहुति दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। 

ALSO READ: आपकी राशि की देवी कौन सी है यह जानकर ही करें आराधना तब ही पूजा का फल मिलेगा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी