इस वर्ष नवरात्रि के अंतिम दिन यानी 12 अप्रैल 2019, शुक्रवार को सुबह 10:18 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू हो गई जो कि 13 अप्रैल, शनिवार को सुबह 08:16 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। चूंकि अष्टमी तिथि का सूर्य उदय 13 अप्रैल को हुआ है और सुबह ही 8:16 बजे नवमी तिथि भी शुरू हो जाएगी, इसलिए महाष्टमी और नवमी का व्रत एवं पूजन दोनों ही 13 अप्रैल 2019, शनिवार को ही होगा।