Sharadiya Navratri 2024 ashtami havan puja: नवरात्रि के अंतिम दिन हवन करने की परंपरा है, लेकिन जिन घरों में अष्टमी की पूजा और पारण होता है वहां पर उसी दिन हवन किया जाता है। अष्टमी को हवन करने का महत्व भी खास माना गया है क्योंकि इस दिन यदि दिन या रात्रि में संधि पूजा किए जाने का भी महत्व है। संधि पूजा से अष्टमी और नवमी दोनों की पूजा और हवन एक साथ हो जाता है। इस बार 11 अक्टूबर 2024 को अष्टमी की पूजा रहेगी। आओ जानते हैं हवन की सामग्री और हवन करने का तरीका।
शारदीय नवरात्रि में अष्टमी हवन का शुभ मुहूर्त मंत्र
शारदीय नवरात्रि में अष्टमी का हवन करने की विधि
11 अक्टूबर 2024 को होगी अष्टमी पूजा
शारदीय नवरात्रि में अष्टमी को हवन करने की सामग्री : पहले हवन सामग्री एकत्रित कर लें। जैसे, काष्ठ, नवग्रह की नौ समिधा, घी, चौ, चावल, तिल, बूरा, फल, शहद, आदि। उचित स्थान पर 8 ईंट जमाकर हवन कुंड बना लें या बाजार से बने बनाए हवन कुंड ले आएं।
शारदीय नवरात्रि में अष्टमी हवन का शुभ मुहूर्त:-
शारदीय नवरात्रि में घर पर हवन करने की सरल विधि | How to do Havan at home:
हवन कुंड के पास धूप-दीप प्रज्वलित करके कुंड पर स्वास्तिक बनाकर नाड़ा बांधें और फिर उसकी पूजा करें।
अब हवन कुंड में आम की आम की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें।
अब हवन कुंड की पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की मंत्रों के साथ आहुति दें।
सबसे पहले ॐ आग्नेय नम: स्वाहा बोलकर आहुति दें। ॐ गणेशाय नम: स्वाहा। नाम से आहुति दें।
अब इसके बाद सभी नवग्रहों के देवाताओं के नाम की आहुति दें। फिर कुल देवता और स्थान देवता की आहुति दें।
इसके बाद माता दुर्गा के सभी नामों से आहुति दें। जैसे ॐ दुर्गाय नम: स्वाहा। ॐ गौरियाय नम: स्वाहा। आदि।
इसके बाद सप्तशती या नर्वाण मंत्र से जप करते हुए आहुति दें। सप्तशती में प्रत्येक मंत्र के पश्चात स्वाहा का उच्चारण करके आहुति दें।
हवन के बाद गोला में कलावा बांधकर फिर चाकू से काटकर ऊपर के भाग में सिन्दूर लगाकर घी भरकर चढ़ा दें।
सप्तशती प्रथम से अंत अध्याय के अंत में पुष्प, सुपारी, पान, कमल गट्टा, लौंग 2 नग, छोटी इलायची 2 नग, गूगल व शहद की आहुति दें तथा पांच बार घी की आहुति दें।
फिर पूर्ण आहूति में नारियल में छेद कर उसमें पान, सुपारी, लौंग, जायफल, बताशा, अन्य प्रसाद रखकर पूर्ण आहुति दें।
पूर्ण आहुति में ये मंत्र बोले- 'ॐ पूर्णमद: पूर्णमिदम् पुर्णात पूण्य मुदच्यते, पुणस्य पूर्णमादाय पूर्णमेल विसिस्यते स्वाहा।'
पूर्ण आहुति के बाद यथाशक्ति दक्षिणा माता के पास रख दें, फिर परिवार सहित आरती करके हवन संपन्न करें। और माता से क्षमा मांगते हुए मंगलकामना करें।
हवन के सभी मंत्र:
ॐ आग्नेय नम: स्वाहा (ॐ अग्निदेव ताम्योनम: स्वाहा)।