अगले साल आएगी इलेक्ट्रिक-पेट्रोल बाइक

बैंगलुरु की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी ईको वीकल्स अगले साल फरवरी तक अपना नया वाहन पेश करेगी, जो इलेक्ट्रिक तथा पेट्रोल दोपहिया का मिश्रण होगा।

ईको वीकल्स के विपणन प्रमुख वेणु शर्मा ने बताया कि यह बाइक पेट्रोल के दोपहिया से 40 प्रतिशत सस्ती होगी और करीब 100 किलोमीटर का माइलेज देगी। उन्होंने कहा कि इस उत्पाद का विकास करने में डेढ़ साल का समय लगा है और इसे फरवरी अंत या मार्च के शुरू में उतार दिया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि इससे वाहन उद्योग का चेहरा बदल जाएगा। कंपनी के कार्यकारी निदेशक डीआर हरिद्रनाथ ने कहा कि यह उद्योग में इस तरह का पहला उत्पाद होगा। कंपनी इस बाइक को संयुक्त उपक्रम भागीदार के साथ उतारेगी, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें