नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 का आखिरी चरण 12 मई को है। इस चरण में बिहार, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की 41 सीटों पर मतदान होगा। इनमें देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी भी शामिल है। चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
आज़मगढ : इस सीट से सपा के संस्थापक सदस्य मुलायमसिंह उम्मीदवार हैं और इसीलिए यह सीट महत्वपूर्ण है। हालांकि इस बार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर के चलते देशभर में काफी उलटफेर होने की संभावना है। ऐसे में इस सीट का परिणाम जानना और भी दिलचस्प हो जाएगा। मुलायम प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल उनके पुत्र अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के कुर्सी पर शोभायमान हैं। अगर आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बात करें, तो यह सीट वर्तमान में भाजपा के रमाकांत यादव के पास है। भाजपा ने यहां से इस बार भी रमाकांत को ही उतारा है। कांग्रेस से अरविंद जायसवाल, आप से राजेश यादव, बसपा से शाह आलम आदि भी लोहा ले रहे हैं।
वाराणसी : जबसे भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से प्रत्याशी बनाया है, यह सीट ख़ूब सुर्खियों में है। हर तरफ मोदी के दीवानों का सैलाब उमड़ रहा है। यहां तक कि मोदी ब्रांड के कपड़े, चाय और रोटियां तक बाज़ार में आ गई हैं। वहीं दूसरी ओर आप के संयोजक, अरविंद केजरीवाल ने भी यह सीट चुनकर मोदी को चुनौती दी है। देशभर में तमाम विरोध और समर्थन के बीच मोदी-केजरीवाल का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। यहां से कांग्रेस के अजय राय, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल, सपा के कैलाश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं। वैसे, वर्तमान में यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी के अधिकार में है।
डुमरियागंज : इस सीट से भाजपा के जगदंबिका पाल ध्यान खींच रहे हैं। पाल तीन दिन के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे पाल ने उपेक्षा के चलते कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। अभी भी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी जय प्रताप सिंह को हराकर कांग्रेस की ओर से पाल ही काबिज़ हैं। लेकिन उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब कांग्रेस ने यहां से वसुंधरा कुमारी को टिकट दिया है। आप के बद्रे आलम, बसपा के मुहम्मद मुक़ीम, सपा के माता प्रसाद पांडे आदि भी चुनावी समर में हैं।
गोरखपुर : गोरखपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ हैं। आदित्यनाथ का इस सीट पर एकछत्र राज है। वे प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और उन्होंने उन्होंने क्षेत्र में धर्मांतरण (निम्न वर्ग के हिन्दुओं को बहलाकर ईसाई बनाना) रोकने की दिशा में ठोस काम किया है। यहां से वे सतत 4 बार सांसद रह चुके हैं। फिलहाल भी यह सीट उन्हीं के अधिकार में है। उनके सामने सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस के अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी हैं। आप ने राधेमोहन मिश्रा, बसपा ने राम भुआल निषाद, सपा ने राजमति निषाद को उतारा है। इनके अलावा भी कई क्षेत्रीय पार्टियों के व निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
घोसी : यह सीट क़ौमी एकता दल के बाहुबली उम्मीदवार मुख्तार अंसारी को लेकर ख़ास है। पहले उनका नाम वाराणसी से तय था, लेकिन यहां से भाजपा द्वारा मोदी को खड़ा करने के बाद अंसारी ने घोसी को अपना ठिकाना बना लिया और वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया। यहां से भाजपा ने बचपन से आरएसएस से जुड़े रहे हरिनारायण राजभर के हाथों में पार्टी की पताका थमाई है। आप ने मनीष कुमार राय, बसपा ने दारासिंह चौहान, सपा ने राजीव कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में यह सीट बसपा उम्मीदवार चौहान के कब्ज़े में है।
दमदम : पश्चिम बंगाल की इस सीट से लगातार दो बार सांसद बने तपन सिकदर इस बार भी भाजपा की ओर से मैदान में हैं, जबकि पिछले दो चुनावों से इस सीट पर सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है। ठीक पिछले चुनावों में जीते तृणमूल के प्रो. सुगता रॉय इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने धनंजय मैत्रा, सीपीएम ने असीम कुमार दासगुप्ता और बसपा ने नरेन घोष को उम्मीदवार बनाया है।
बारासात : इस सीट से पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध जादूगर पीसी सरकार के दूसरे बेटे पीसी सरकार जूनियर की ओर ध्यान जाता है। भाजपा ने इस बार तृणमूल कांग्रेस, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, फॉरवर्ड ब्लॉक, कांग्रेस आदि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के गढ़ के बीच पैठ बनाने की कोशिश की है। इसके लिए भाजपा ने पीसी सरकार जूनियर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में यह सीट तृणमूल की डॉ. काकोली घोष दस्तीदार के पास है और इस बार भी वे ही यहां से पार्टी उम्मीदवार हैं। एआईएफबी के डॉ. मुर्तजा हुसैन, कांग्रेस की ऋजु घोषाल के अलावा कई क्षेत्रीय व निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीन राज्यों की इन सीटों पर होने जा रहा है चुनाव... पढ़ें अगले पेज पर...
नौवां चरण में 12 मई को (3 राज्य की 41 सीटें)
बिहार-6 (वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान) उत्तरप्रदेश-18 (डुमरियागंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आज़मगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज) पश्चिम बंगाल-17 (बहरामपुर, कृष्णनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासाट, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, तामलुक, कांथी और घाटल)