भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले नारा भी दिया था 'अच्छे दिन आने वाले हैं'... अब ये नारा कितना सटीक बैठता है, यह तो वक्त ही बताएगा। सोमवार को लोकसभा चुनाव का नौंवा और अंतिम चरण सम्पन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए...तमाम सर्वे एजेंसियां भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दिल्ली में ताजपोशी करती नजर आ रही हैं।
FC
यह तो तय होता नजर आ रहा है कि भाजपा की 'पंच लाइन'...'अबकी बार मोदी सरकार' अपना असर दिखा गई और दिल्ली की गद्दी नरेन्द्र मोदी संभालने जा रहे हैं, जिनके सामने कई चुनौतियां पहले से ही मुंह बाए खड़ी हैं। ये चुनौतियां हैं...महंगाई, भ्रष्टाचार, सुरक्षा, अपराध, विदेश नीति आदि।
क्या वाकई एनडीए की सरकार देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगी? ...और देश में अच्छे दिन आएंगे? आपको क्या लगता है कि सही मायने में देश में अच्छे दिन आने वाले हैं... आपके विचार से एनडीए सरकार को क्या-क्या करना चाहिए, जिससे हिंदुस्तान के लोग खुशहाल और सम्पन्न बन सकें।