गिरिराज बोले, पकड़े गए आतंकी एक ही समुदाय से क्यों?
बुधवार, 14 मई 2014 (12:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक विवादास्पद बयान जारी करते हुए कहा कि पाकपरस्त लोग मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि सभी आतंकी एक ही समुदाय से क्यों?
गिरिराज यही पर नहीं रूके, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का राजनीतिक मक्का-मदीना पाकिस्तान है। ऐसे लोग पाकिस्तान और आंतकवादपरस्त हैं। ऐसे लोगों का स्थान भारत नहीं, पाकिस्तान होना चाहिए।
जब इस बात पर एक निजी चैनल ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद परस्त लोगों को माला पहनाना चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि मैंने जो पहले कहा उस बात पर आज भी कायम हूं।
उन्होंने यह भी सवाल किया कि सभी आतंकी एक ही समुदाय से क्यों? इसी तरह का एक बयान वे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान जारी कर चुके हैं और उन पर इस मामले में 3 एफआईआर भी दर्ज हुई है।
बयान पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे अपने विरोधियों पर निशाना नहीं साध रहे थे। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। बयान चरमपंथी संगठनों पर था।