बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ मुकदमा

मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (14:39 IST)
FILE
कानपुर। अकबरपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने बेनी प्रसाद, प्रत्याशी राजाराम पाल और पार्टी कार्यकर्ता मथुरा पाल के खिलाफ घाटमपुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला प्रशासन ने यह मुकदमा आईपीसी की धारा 177 छह (गलत और आपत्तिजनक बयान बाजी, आईपीसी की धारा 188), धारा 144 का उल्लंघन: तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(3) और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला अधिकारी रोशन जैकब के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार रविवार 20 अप्रैल को अकबरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में घाटमपुर में केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद ने एक चुनावी सभा की थी। इस सभा में बेनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी।

बाद में जिला प्रशासन ने सभा की वीडियो फुटेज देखी और उसमें पाया कि बेनी ने जो कुछ भी कहा है वह आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर जिला प्रशासन ने घाटमपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने घाटमपुर पुलिस स्टेशन में बेनी प्रसाद वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मथुरापाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें