विजयी प्रत्याशियों की सुरक्षा पर रहे विशेष नजर

बुधवार, 14 मई 2014 (18:38 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशियों पर हमले की आशंका जताते हुए उनकी, खासकर अतिविशिष्ट प्रत्याशियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 16 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए और परिणाम होने के कम से कम 15 दिन बाद तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

उस्मानी ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलों एवं जिलों में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया और मतगणना के दौरान और उसके बाद शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे के भीतर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और बैरिकेडिंग करके अनावश्यक भीड़ न जुटने दी जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें