श्रीनगर। चुनाव अधिकारियों ने श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को होने वाले मतदान की अवधि फिर से निर्धारित की है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया, श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग से हुई पुष्टि के अनुसार श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे की बजाय अब सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
प्रवक्ता ने फिर से समय निर्धारित किए जाने का कारण नहीं बताया, जहां 1990 में आतंकवाद भड़कने के बाद से मतदान का प्रतिशत कम रहता है। आधिकारिक सूत्रों ने हालांकि, कहा कि फैसला कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। (भाषा)