किडनी कांड में यूनानी फँसे

गुरुवार, 31 जनवरी 2008 (12:17 IST)
यूनान के विदेश मंत्रालय ने पुलिस द्वारा भारत में गिरफ्तार किए गए उन चार यूनानी नागरिकों की मदद के लिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है जिनके पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक यूनानी दंपति को घर वापसी में मदद की जा रही है और दो अन्य यूनानियों को नई दिल्ली में वकील खोजने के लिए मदद की जा रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉर्ज कुमोत्साकोस ने संवाददाताओं से कहा जैसे ही यूनानी दूतावास को सूचित किया गया कि यूनानी नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूतावास ने कानूनी ढाँचे के तहत उन्हें मदद देना शुरू कर दिया है।

कुमोत्साकोस यूनानी अखबार एथनोस में छपी एक खबर पर टिप्पणी कर रहे थे। दैनिक में दावा किया गया था कि दो यूनानी गुड़गाँव स्थित एक अवैध क्लीनिक में इलाज करवा रहे थे जहाँ पश्चिमी देशों के रोगी गुर्दा प्रत्यारोपण करवाते थे। मंत्रालय ने इस संबंध में और विवरण देने से इंकार कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें