मृतकों के मोबाइल पर ही दी मौत की सूचना

मंगलवार, 13 मई 2008 (23:11 IST)
राजस्थान की राजधानी में मंगलवार की शाम हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में तीन लोगों के मृत्यु की सूचना डॉक्टरों को उन्हीं के मोबाइल फोन पर उस समय देनी पड़ी, जब इन शवों की जेब में रखे मोबाइल बजने लगे।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल में विस्फोट के शिकार हुए लोगों के शव लाए गए। इन्हीं में तीन शवों की जेब में रखे मोबाइल फोनों की घंटी बजने पर डॉक्टरों ने फोन पर ही उनकी मौत की सूचना दी।

गौरतलब है कि जयपुर में 12 मिनट के अंतराल पर हुए आठ श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में करीब 65 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 200 से ज्यादा घायल हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें