नाविक ने कप्तान का फर्ज निभाया

ND
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के समीप समुद्र में एक भारतीय नौका डूब जाने से उसके भारतीय कप्तान की मौत हो गई लेकिन उसने नौका पर सवार चार अन्य लोगों की जान बचा ली।

यह नौका शारजाह के खालिद बंदरगाह जा रही थी। नौका का संचालन तमिलनाडु निवासी कैप्टन एलेक्जेंडर फर्नाण्डो कर रहे थे और चार अन्य लोग भी सवार थे। तट से 15 किलोमीटर दूर नौका में छेद हो गया।

कैप्टन ने सहायता के लिए टेलीफोन किया और धीरे-धीरे तट की ओर बढ़ना जारी रखा। तट से पाँच किलोमीटर की दूरी पर आ जाने पर नौका में पानी भर गया था तब कैप्टन ने अपने साथियों को जीवन रक्षक जैकेट दे दी और पानी में तैर कर आगे बढ़ने को कहा।

करीब आधे घंटे तक तैरने के बाद अन्य नौकाओं ने उन चारों को तो बचा लिया। लेकिन जब वे कप्तान की खोज में वापस लौटे तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें