वैश्विक आर्थिक नरमी से अप्रभावित बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान विदेश में 10 शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है। उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की विदेश में सबसे अधिक मौजूदगी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमडी माल्या ने कहा कि हम इस साल विदेश में 8-10 शाखाएँ खोलने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विदेशी विस्तार की योजना में मलेशिया में एक सहयोगी कंपनी खोलना और न्यूजीलैंड में एक शाखा खोलना शामिल है। नियामक मंजूरी के लिए कोशिश की जा रही है। फिलहाल 25 देशों में बॉब के 74 कार्यालय हैं।
माल्या ने कहा कि वित्त वर्ष 2008..09 के दौरान बैंक के कुल कारोबार और कुल मुनाफे में विदेशी व्यापार का हिस्सा क्रमश: 22.5 फीसदी और 21.2 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि बैंक ब्रिटेन में एक और शाखा खोलना चाहता है, जिससे वहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं की कुल संख्या 10 हो जाएगी।