मिकी के साथ काम करेंगे विधु विनोद चोपड़ा

IFM

परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, एकलव्य जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करने वाले विधु विनोद चोपड़ा ‘ब्रोकन हॉर्से’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशित करने वाले चोपड़ा को कई दिनों से फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी, जो आखिरकार पूरी हो ही गई।

‘द रेसल’ के अभिनेता मिकी राउर्के को उन्होंने अपनी फिल्म में चुन लिया है। हाल ही में मिकी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है और ऑस्कर के लिए भी उनका नाम नामांकित हुआ है। इस बात ने चोपड़ा को खुश कर दिया है।

चोपड़ा के मुताबिक उन्होंने ‘द रेसल’ फिल्म देखने के बाद ही उन्हें अपनी फिल्म के लिए चुन लिया था और उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार बाद में हासिल हुआ।

गैंगस्टर पर आधारित ‘ब्रोकन हॉर्’ की कहानी चोपड़ा ने खुद लिखी है, जिसमें उन्हें अभिजात जोशी ने सहयोग दिया है। इस फिल्म की शूटिंग न्यू मैक्सिको और न्यूयॉर्क में की जाएगी।

बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले विधु विनोद चोपड़ा को उम्मीद है कि वे हॉलीवुड में भी बॉलीवुड जैसी कामयाबी हासिल करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें