बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बाएँ कंधे की आगामी कुछ दिनों में सर्जरी की जाएगी। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि करन जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट आ गई थी।
शूटिंग अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में चल रही थी। उन्हें लौटने के पहले सर्जरी के लिए कहा गया है, लेकिन उनका कहना है कि वे करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग टालना नहीं चाहते। अमेरिका में इसका सत्र पूरा होने पर वे सर्जरी करा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान को निर्देशक करण जौहर का अच्छा मित्र समझा जाता है।