अमेरिकी अधिकारियों को समझा भारतीय, मांगी माफी

वॉशिंगटन। कांग्रेस की एक बहस के दौरान दो वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों को भूलवश भारतीय समझ लेने के लिए एक नए रिपब्लिकन सांसद ने माफी मांगी है।

रिपब्लिकन सांसद कर्ट क्लॉसन बृहस्पतिवार को अमेरिका-भारत संबंधों पर सदन की एक उप समिति की बहस में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने विदेश विभाग और वाणिज्य विभाग के दो भारतीय मूल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए दक्षिण एशियाई देश को 'आपका देश' कह दिया।

क्लॉसन ने एक बयान में कहा 'व्यापक जानकारी मिलने से पहले, अपनी बात रखते हुए मुझसे भूल हो गई और मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं बहुत जल्दी समझ लेता हूं लेकिन इस मामले में मैंने हवा में तीर चला दिया।'

एल्यूमिनियम के पहिए बनाने वाली एक कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्लॉसम ने अप्रैल में फ्लोरिडा के प्रतिनिधित्व के लिए चुनाव जीता है। वह सदन की विदेश मामलों की समिति के सबसे नए सदस्य हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें