एनआरआई न्यूज : समिति ने सिख धर्म पाठ्यक्रम को मंजूरी दी
मंगलवार, 9 अप्रैल 2013 (17:25 IST)
सेक्रेमेंटो, कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया की राज्य विधानसभा की उच्च शिक्षा समिति ने 25 मार्च को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी कि राज्य के उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में सिख धर्म के परिचय संबंधी विधेयक (एसीआर 20) को शामिल कर लिया जाए। अब इस विधेयक को पूर्ण विधानसभा बैठक में रखा जाएगा ताकि इस पर सदन की राय जानी जा सके।
इस विधेयक को यूबा सिटी के विधानसभा सदस्यों( डैन लॉग और पेरिया) ने रखा था और इस विधेयक के समर्थन में टेस्टिमनी को सान जोकिन की मेयर रूबी ढालीवाल, डॉ. जसबीर सिंह कांग (यूबा सिटी) और प्रो. ओंकार सिंह बिंद्रा (सेक्रेमेंटो) ने रखी थी।
इस विधेयक का प्रारूप बिंद्रा ने तैयार किया था और समूची कैलिफोर्निया में रहने वाले सिख समुदाय के बहुत से सदस्यों ने इसका समर्थन किया। भारतीय अमेरिकियों के बहुत से संगठनों ने इसको समर्थन दिया है जिनमें यूबा सिटी की पंजाबी अमेरिकन हेरिटेज सोसायटी और सिख काउंसिल ऑफ सेंट्रल वैली शामिल है।