इस पुरस्कार के लिए अडिगा का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्हें उनकी किताब 'सलेक्शन डे' के लिए यह पुरस्कार मिल सकता है। इस पुरस्कार को हासिल करने के दौर में अंजलि जोसफ (द लीविंग), श्रीलंका के लेखक अनुक अरुदप्रगसम (द स्टोरी ऑफ ए ब्रीफ मैरेज), करन महाजन (द एसोसिएशन ऑफ स्मॉल बॉम्ब्स) और स्टीफन अल्टर (इन द जंगल्स ऑफ द नाइट) भी हैं।
शॉर्टलिस्ट किए गए इन लेखकों का नाम ऋतु मेनन की अध्यक्षता वाले ज्यूरी पैनल ने की है। लेखकों के संक्षिप्त नाम वाली यह सूची दक्षिण एशिया के साहित्यिक परिदृश्य में अपनी पहचान बनाने वाले युवा और स्थापित लेखकों का प्रतिनिधित्व करती है। इस पुरस्कार की घोषणा 18 नवंबर को ढाका साहित्य महोत्सव के विशेष समारोह में की जाएगी। डीएससी पुरस्कार के पुराने भारतीय विजेता साइरस मिस्त्री, झुंपा लाहिड़ी और अरुंधति रॉय हैं। (भाषा)