जब ओबामा, केमरून और पोप ने कहा- हैप्पी दिवाली!

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (20:40 IST)
-अनुपमा जैन
 
वॉशिंगटन/ लंदन/ रोम। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड केमरून, ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस तथा अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सहित दुनिया की विशिष्ट ‍हस्तियों ने भी 'दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही 'साल मुबारक की दुआ' दी है।

लंदन में कैमरून ने जहां अपने सरकारी आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली की शानदार पार्टी दी , आवास के ही एक कक्ष में इस अवसर पर हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां प्रतिष्ठित की गईं। उनके सामने मिठाइयों की थाल सजाए गए साथ ही महारानी एलिजाबेथ का चित्र भी वहां सजाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की पत्नी सामंथा ने भी जश्न में हिस्सा लिया, वहीं  वाशिंगटन में अमेरिकी  विदेश मंत्री जॉन केरी ने विदेश मंत्रालय के अपने दफ्तर में पहली बार दिवाली की दावत दी। 
 
वेटिकन, रोम में पोप के कार्यालय के जरिए पोप की तरफ से 'हैप्पी दिवाली 2014' का शुभकामना संदेश दिया गया। वॉशिंगटन में आयोजित दिवाली समारोह में केरी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने का एक अविस्मरणीय अवसर मुहैया कराया है। 
 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आयोजित इस पार्टी में केरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल केअमेरिकीदौरे की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा एक ऐसा पल था जब भारतीय और अमेरिकी इस वास्तविकता को समझ पाए कि दोनों देश साथ काम कर साथ-साथ चलने में सक्षम हैं।  उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मिलकर काम कर साबित किया है कि वे स्वाभाविक सहयोगी हैं। हम  दोनों ऐसे आशावादी देश हैं जिनका विश्वास है कि इतिहास हमें नहीं बनाता बल्कि हमारे पास इतिहास  बनाने की शक्ति है। 
 
इस समारोह में अमेरिका स्थित भारतीय राजदूत एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण तथा मध्य अशियायी मामलों की भारतीय मूल की अमरीकी उप विदेश मंत्री निशा बिस्वाल तथा अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर जयशंकर तथा केरी ने मिलकर दीपावली का पांरपरिक दीप जलाया। समारोह मे स्थानीय हिन्दू मंदिर के पुजारी के मंत्रोच्चार के बीच केरी को शाल भी ओढ़ाया गया। 
  
अगले वर्ष आम चुनाव के लिए तैयार हो रहे ब्रिटेन में प्रधानमंत्री केमरून के साथ-साथ विपक्षी लेबर पार्टी ने भी प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर दिवाली समारोह का आयोजन किया। लेबर पार्टी के अध्यक्ष एड मिलिबैड ने भरोसा जताया कि अगले वर्ष दिवाली पार्टी का आयोजन वे प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर करेंगे। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों के योगदान की प्रशंसा की। गौरतलब है कि ब्रिटेन में लगभग 80,000 हिन्दू आबादी है। कुल मिलाकर वहां 11 प्रतिशत जातीय अल्पसंख्यक वोट चुनावों में अहम भूमिका अदा करते हैं। ब्रिटेन में अगले वर्ष मई में आम चुनाव होने वाले हैं।
 
रोम, वेटिकन स्थित पोप फ्रासिस के कार्यालय द्वारा 'हैप्पी दिवाली 2014' के नाम से भेजे शुभकामना संदेश मे दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कामना की गई है कि हिन्दू, ईसाई तथा सभी धर्मों के लोग मिलकर शांतिपूर्ण तथा समान समाज की स्थापना के लिए काम करेंगे। (वीएनआई)

वेबदुनिया पर पढ़ें