सिख पगड़ीधारी बास्केटबॉल खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिले : अमेरिकी सांसद...

वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों समेत अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ से अपील की है कि अपनी नीति में बदलाव करके पगड़ीधारी सिख खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाए।


 
 
डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य जो क्राउले और भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य अमी बेरा ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर फिबा को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि वे उस नीति में बदलाव का समर्थन करते हैं जिसके तहत सिख और अन्य खिलाड़ियों को अपनी आस्था के प्रतीक मसलन पगड़ी वगैरह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उतारने होते हैं।
 
यह पत्र फिबा प्रमुख होराशियो मुरातोरी को लिखा गया है और इसमें कहा गया है कि प्रतिबंध जारी करना सही नहीं है।
 
दो साल पहले फिबा ने कहा था कि वह रियो ओलंपिक के बाद अपनी नीति की समीक्षा करके फैसला लेगा कि सिख बास्केटबॉल खिलाड़ी फिबा के मैचों में भाग ले सकते हैं या नहीं। (भाषा) 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें