गुरवार रात लांकेस्टर होटल में ब्रिटिश सिख एसोसिएशन की ओर से आयोजित वैशाखी रात्रिभोज के मौके पर ब्रिटेन के रक्षामंत्री माइकल फेलोन ने गुरिंदर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। गुरिंदर ने 'भाजी ऑन द बीच', 'बैंड इट लाइक बेकहम' और 'ब्राइड एंड प्रिजुडिस' जैसी फिल्में बनाई हैं।