नए भारतीय स्नातकों का जर्मनी में स्वागत...

रविवार, 14 दिसंबर 2014 (00:21 IST)
वडोदरा। जर्मनी के दूत का कहना है कि नए भारतीय स्नातकों का उनके देश में स्वागत है। साथ ही उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए अनुकूल बताया।
 
मुंबई स्थित जर्मन वाणिज्य महादूतावास में वाणिज्य दूत माइकल साइबेर्त ने कहा 'अगर भारत से स्नातक करने के बाद युवा जर्मनी जा कर वहां के उद्योगों में काम करते हैं तो उन्हें अच्छा मौका मिलेगा। कुछ साल बाद वह खासा अनुभव ले कर भारत लौट सकते हैं। जर्मनी को भी अपने उद्योगों के लिए मानव संसाधन मिलेगा। साइबेर्त पारूल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
 
कोलाकाता स्थित जर्मन इंजीनियरिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक राजेश नाथ ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जर्मनों से सकारात्मक व्यवहार सीख सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें