मौके पर अग्निशामक करीब एक घंटा बाद पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। लेकिन उन्होंने इमारत के तहखाने में मोहिन्वी सिंह का शव पाया। पड़ोसियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब सिंह नीचे तहखाने में बिजली की आपूर्ति बाधित होने का कारण जानने के लिए गए तो वहां फंसकर रह गए। अधिकारियों का कहना है कि आग का कारण कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी।
विदित हो कि सिंह और उनका परिवार इमारत के पहले तल पर रहता था। न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि इमारत में तीन एक दूसरे असंबंधित सिख परिवार भी रहते थे। जब तहखाने से धुंआ उठता देखा गया, उस समय तीन बहनें और दो बच्चे भी इमारत में फंसे हुए थे लेकिन इन्हें फायर फाइटर्स ने सुरक्षित निकाल लिया हालांकि प्रत्येक को हल्की चोटें आई हैं।
साकीचान लिलकोमार, 64 वर्षीय ने न्यू यॉर्क पोस्ट को बताया कि 'वहां पर छह बच्चे रह रहे थे। सबसे छोटे बच्चे को दादी हमेशा अपने साथ रखती थी। भगवान का शुक्र है कि सभी बाहर निकलने में सफल हुए हैं। सभी बहुत अच्छे लोग हैं।'