रिवकिन ने जनवरी में ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने पर इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली था। सिंह (45) ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक, एनर्जी एंड बिजनेस अफेयर्स में पूर्व सहायक विदेश मंत्री रह चुकी हैं और सीनेट की विदेश संबंधों की समिति में वरिष्ठ सहायक के तौर पर सेवा दे चुकी हैं।
सिंह ने कई बहुराष्ट्रीय कानूनी कंपनियों में भी काम किया है। उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वॉशिंगटन कॉलेज ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून अध्ययन में एलएलएम की डिग्री हासिल की, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा कॉलेज ऑफ लॉ से जेडी और 19 वर्ष की आयु में यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से बीए किया।
उन्होंने नीदरलैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ लीडेन लॉ स्कूल से भी पढ़ाई की है। सिंक के पास फ्लोरिडा, पेन्सिलवेनिया और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में वकालत करने का लाइसेंस भी है तथा वे धाराप्रवाह हिन्दी भी बोलती हैं।