भारतवंशी सिंगापुर की नर्स को मिलेगा उपलब्धि पुरस्कार

महिलाओं और शरणार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारतीय मूल की नर्स को सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार दिया जाएगा। सिंगापुर में हर दो साल में दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाली वह पहली सिंगापुरी नागरिक बन गई हैं।

डॉ. सुभद्रा देवी राय एक नर्स हैं और वह सिंगापुर में नान्यांग पॉलीटेक्निक में स्वास्थ्य विज्ञान (नर्सिंग) स्कूल में वरिष्ठ लेक्चरर भी हैं। उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल इंटरनेशनल फाउंडेशन (एफएनआईएफ) इस साल के अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
 
महिलाओं और शरणार्थियों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य को लेकर राय को पुरस्कार के लिए चुना गया।
 
सोल में 21 जून को एक सम्मेलन में राय को अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार दिया जाएगा।
 
एफएनआईएफ इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (आईसीएन) का प्रमुख संस्थान है। इसका मकसद नर्सिंग शिक्षा के प्रसार, शोध और सेवाओं में सहयोग करना है।
 
पुरस्कार के जरिए महिलाओं और शरणार्थियों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में राय के काम को मान्यता दी गई। 1999 में इस द्विवार्षिक पुरस्कार के शुरू किए जाने के बाद से यह पहली बार होगा जब सिंगापुर के किसी नागरिक को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
 
मीडिया से बात करते हुए राय ने कहा, ‘इस सम्मान को पाकर गौरवान्वित हूं उम्मीद है कि यह पुरस्कार अन्य नर्सों को स्वास्थ्य सेवा के परे भी सेवा करने का एक प्रभावी संदेश देगा।’ राय को उम्मीद है कि इस पुरस्कार के जरिए वह अपने साथियों को और अधिक प्रेरित कर पाएंगी क्योंकि उनका मानना है कि ‘क्षमताओं की कोई सीमा नहीं होती’।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें