भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक पर 95 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

वॉशिंगटन। अलबामा में भारतीय मूल के 48 वर्षीय एक अमेरिकी चिकित्सक पर बिना जरूरत के स्वास्थ्य परीक्षण करने और मरीज को नियंत्रित दवाएं लिखने के लिए 95 लाख डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।


 

 
अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को कहा कि शैलेन्द्र अग्रवाल नाम के चिकित्सक ने अपना गुनाह कबूल करने के लिए समानांतर रूप से याचिका दायर की और उसने 67 लाख डॉलर का जुर्माना देने के साथ ही हंट्सविले के टर्नर स्ट्रीट दक्षिण पश्चिम में स्थित अपने पूर्व क्लिनिक को कुर्क किए जाने पर भी सहमति जताई है।
 
उसकी समझौता याचिका के मुताबिक इससे पहले अग्रवाल ने मेडिकेयर को 28 लाख डॉलर और ब्लू क्रॉस को 45,843 डॉलर का पुनर्भुगतान किया था। चिकित्सक ने अपनी व्यावसायिक सीमाओं से बाहर जाकर मरीज को नियंत्रित दवाएं सुझाई थीं, जो वैध नहीं हैं। इसके अलावा उसके ऊपर जुलाई 2012 में अस्पताल और ब्लू क्रॉस ब्लू शील्ड ऑफ अलबामा के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें