सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी भरारा की ओर से इस्तीफा देने से इंकार किए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल भरारा न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में ‘स्कॉलर इन रेजीडेंस’ हैं। यहां वे आपराधिक एवं सामाजिक न्याय, ईमानदार सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और कॉर्पोरेट जवाबदेही जैसे मुद्दों पर काम कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के डीन ट्रेवर मोरिसन के साथ बातचीत के दौरान भरारा ने कहा कि मैं एक अमेरिकी हूं। मैं एक भारतीय-अमेरिकी हूं। मुझे अपनी पृष्ठभूमि, अपने मूल और मेरी विरासत पर बहुत गर्व है। मैं स्प्रिंगस्टीन का बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन भांगड़ा संगीत भी सुनता हूं। यह एक तरह का पंजाबी संगीत है।