रेखा नंदवानी जर्सी सिटी के वार्ड काउंसिल की प्रत्याशी

सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (21:48 IST)
जर्सी सिटी, न्यूजर्सी। न्यूजर्सी की भारतीय अमेरिकी रेखा नंदवानी ने हाल ही में जर्सी सिटी वार्ड सी के लिए काउंसिल वूमन के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की है। उन्होंने अपना पहला फंडरेजिंग  कार्यक्रम 15 दिसंबर को शुरू किया था, जो जर्सी सिटी के करी रेस्टोरेंट में आयोजित था। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाग लिया और कुछ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए।
नंदवानी के जारी किए अपने बयान में कहा कि वे उन्हें मिले समर्थन से बहुत खुश हैं। वार्ड के लोगों से मिलकर उन्हें और उत्साह मिला है कि वे प्रयासों को जारी रखें। नंदवानी की उम्मीदवारी को जर्सी सिटी काउंसिल के अध्यक्ष रोलांडो लावारो, होबोकन काउंसिल अध्यक्ष रवि भल्ला, वुडब्रिज काउंसिलमैन वीरु पटेल और एडीसन की पूर्व मेयर जून चोई मौजूद थीं। विदित हो कि रेखा अपने आस-पड़ोस के मुद्दों को लेकर समर्पित रही हैं और वे कई सभाओं, समितियों और संगठनों की सदस्य हैं।
 
रेखा के बारे में हडसन काउंटी डेमोक्रेटिक ऑर्गनाइजेशन और वार्ड-सी1, की कमेटी सदस्य जौन लिंच ने कहा, हमें अपने वार्ड की बेहतरी के लिए रेखा जैसे समर्पण, जोश और ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अपनी योजनाओं के बारे में नंदवानी ने अपने फेसबुक कैंपेन पेज पर जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि काउंसिल की इस सीट के लिए चुनाव नवंबर, 2017 में होना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें