तोमेशू ने ओलिम्पिक मैराथन जीतीं

रविवार, 17 अगस्त 2008 (10:01 IST)
रोमानिया की कांस्तेंतीना तोमेशू ने रविवार को बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली।

38 वर्षीय तोमेशू ने तेज शुरुआत करते हुए प्रारंभिक दौर में ही प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त ले ली और कोई भी उनके नजदीक नहीं पहुँच सका। उन्होंने दौड़ के अंतिम चरण में अपनी बढ़त और मजबूत करते हुए दो घंटे 26 मिनट और 44 सेकंड में मैराथन जीत लीं।

नेशनल स्टेडियम में मैराथन धावकों का इंतजार कर रहे 50 हजार से ज्यादा दर्शकों ने तोमेशू का गर्मजोशी से स्वागत किया। केन्या की कैथरीन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक झटक लिया, जबकि चीन की झू को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें