द. कोरिया की हॉकी में उम्मीदें कायम

रविवार, 17 अगस्त 2008 (18:14 IST)
एशियाई खेलों के चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने बेल्जियम को 3-1 से हराकर बीजिंग ओलिम्पिक में पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

बेल्जियम ने पहले हाफ में जेरोम डेकेसर के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी लेकिन कोरिया दूसरे हाफ में यो हो सिक के दो और जांग जांग हुन के पेनल्टी कार्नर से किये गोल की बदौलत जीत दर्ज की।

दक्षिण कोरिया पूल ए में चार मैचों के बाद सात अंक से शीर्ष पर काबिज स्पेन से दो अंक पीछे है। वह न्यूजीलैंड और जर्मनी से मामूली अंतर से आगे है। स्पेन न्यूजीलैंड और जर्मनी की टीमें आज अपना चौथा मैच खेलेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें