चीन के सुपरस्टार लियू जियांग घायल होने के कारण आज बीजिंग ओलिम्पिक की 110 मीटर बाधा दौड़ से बाहर हो गए, जिससे उनके प्रशंसक में काफी निराश हैं।
गत विजेता लियू चीन के राष्ट्रीय नायक हैं और पैर में चोट के कारण उनके बाहर होने से देश अचंभित हैं। लियू के कोच सुन हैपिंग ने रोते हुए बताया कि दाहिने पैर में कई वर्ष पहले की चोट फिर से उभर आया।
'शंघाई एक्सप्रेस' के खेल से अचानक हटने से उनके प्रशंसक काफी निराश हैं, जो लियू को विश्व में चीन की बढ़ती सफलता के रूप में देखते हैं। लियू वर्तमान में विश्व चैंपियन हैं और वह ओलिम्पिक का स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।