विजेन्द्र को पदक जीतने का भरोसा

रविवार, 17 अगस्त 2008 (13:18 IST)
ओलिम्पिक की मिडलवेट मुक्केबाजी स्पर्धा में थाईलैंड के अंकखान चोंम्फूफुआंग को 3-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले भारतीय मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार ने ओलिम्पिक में पदक जीतने का विश्वास व्यक्त किया है।

जीत के बाद विजेन्द्र ने कहा कहा कि मैं पदक से बस अब केवल एक जीत दूर रह गया हूँ। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है और मुझे पदक जीतने का भरोसा है। विजेन्द्र ने इस जीत में सहयोग और समर्थन देने के लिए अपने कोच और साथी मुक्केबाजों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि मैं अपने कोच जी एस संधू और साथी मुक्केबाजों का आभार व्यक्त करता हूँ। मैं भिवानी के अपने कोच और सहयोगियों को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। आज मैं पदक जीतपे के करीब पहुँच चुका हूँ और इसका दारोमदार इन्हीं लोगों को जाता है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इक्वाडोर के मुक्केबाज कार्लोस गोंगोरा के खिलाफ मौके के बारे में पूछने पर बिजेन्द्र ने कहा कि वह अच्छे मुक्केबाज हैं। उन्होंने बेहतर मुक्केबाजों को हरा क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है, लेकिन मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। मैं अपने देश के लिए पदक जीतना चाहता हूँ। उधर विजेन्द्र की इस जीत से गदगद मुख्य कोच जीएस संधू ने कहा कि विजेन्द्र ने सभी योजनाओं को अच्छी तरह मूर्त रूप दिया।

संधू ने कहा कि यह शानदार मुकाबला रहा और विजेन्द्र यहाँ अपनी पूरी क्षमता से खेले और सभी रणनीतियों को सहीं अंजाम तक पहुँचाया। विजेन्द्र मुकाबले के दौरान पूरे नियंत्रण में थे। वह शानदार पंच लगा रहे थे।

उन्होंने मैच के पहले जो योजना बनाई थी, उसे पूरी तरह अंजाम दिया। मुझे उनके इस खेल पर गर्व है। विजेन्द्र के अगले मुकाबले के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि विजेन्द्र इक्वाडोर के कार्लोस गोंगोरा के खिलाफ कभी नहीं खेले हैं, लेकिन हमारे पास कुछ योजना है और आप इसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें