जर्मनी ने ओलिम्पिक हॉकी का स्वर्ण जीता

रविवार, 24 अगस्त 2008 (08:56 IST)
विश्व चैंपियन जर्मनी ने बीजिंग ओलिम्पिक में स्पेन को एकमात्र गोल से हराकर पुरुष हॉकी का स्वर्ण तीसरी बार जीत लिया।

जर्मनी ने फाइनल मुकाबले में स्पेन की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए सुनहरी कामयाबी 16 वर्षों बाद हासिल कर ली। उसके लिए मैच विजयी गोल क्रिस्टोफर जेलर ने 16वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के जरिए किया।

हालाँकि ओलिम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पेन ने इस मैच में भी जर्मनी को जोरदार टक्कर दी, लेकिन उसका पहला ओलिम्पिक हॉकी स्वर्ण जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। इससे पहले स्पेन को 1980 और 1996 में भी रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

उधर आस्ट्रेलिया ने हालैंड को 6-2 से रौंदते हुए काँस्य पदक पर हाथ साफ कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 मिनटों में ही तीन गोल दागकर हालैंड को हतप्रभ कर दिया और फिर उसे मैच में वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया।

हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन ब्रिटेन ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराकर पाँचवाँ और चीन ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर 11वाँ स्थान हासिल किया।

इससे पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सातवाँ और बेल्जियम ने कनाडा को हराकर नौंवा स्थान हासिल कर लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें