मेलोली ने हेकेट का सपना तोड़ा

रविवार, 17 अगस्त 2008 (23:49 IST)
ट्यूनीशिया के ओसामा मेलोली ने आज यहाँ बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए आस्ट्रेलिया के ग्रांट हेकेट के इस स्पर्धा में ऐतिहासिक तीन स्वर्ण पदक के सपने को चकनाचूर कर दिया।

मेलोली इससे ट्यूनीशिया के पहले ओलिम्पिक चैम्पियन तैराक बने। उन्होंने 14 मिनट 40.84 सेकंड में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

सिडनी और एथेंस में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हेकेट अगर जीत दर्ज कर लेते तो वह तैराकी की एक ही स्पर्धा में तीन ओलिम्पिक खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी होते।

वह मेलोली से केवल 0.69 सेकंड पीछे रहे। इससे उन्होंने 14 मिनट 41.53 सेकंड से रजत पदक हासिल किया। कनाडा के रेयान कोचराने 14 मिनट 42.69 सेकंड से तीसरे स्थान पर रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें